शुक्रवार, 31 मई 2013

हिंदी पत्रकारिता स्‍तरीय हीन क्‍यों

मालिक कम पैसे देना चाहता है तो वह ऐसे व्‍यक्ति को पत्रकार बना देता है जो मूलतया पत्रकार नहीं होता उसका पढने लिखने से नहीं बल्कि मालिक को खुश करने से मतलब होता है और मालिक कम संपादक भी उसकी स्‍टोरी को प्रमुखता से छाप कर पढे लिखे पत्रकार को करारा जवाब देने की कोशिश करता है, मालिक  यह दर्शाना चाहता है कि वह चाहे तो गधे तो भी पत्रकार बना सकता है। बस यहीं से शुरू होता है हिंदी पत्रकारिता का दुर्भाग्‍य, जो सालों साल से चल रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: