शनिवार, 29 नवंबर 2014

कौशव के बहाने

शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी जी, आपके कार्यालय से थोड़ी दूरी पर सफदरजंग अस्पताल है। वहां एक बच्चा तडफ़ रहा है। उसे जाकर देखिए। जानिए कि आखिर क्यों एक मां का लाडला जब घर से स्कूल जाता है तो अपने साथ एक कोका कोला की बोतल में पेट्रोल डाल कर ले जाता है और स्कूल के बाथरूम में जाकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा देता है। इस बच्चे का नाम कौशव है। जो देश की राजधानी से सटे फरीदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल होली चाइल्ड में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। 28 नवंबर को उसने ऐसा कदम उठाया कि जिसने भी सुना, उसके रौंगटे खड़े हो गए। वह 45 प्रतिशत जला हुआ है और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है।
मंत्री जी, जाकर देखिए कि इस बच्चे ने उस संस्कृत विषय से डर कर यह कदम उठाया है, जिसे आप पूरे देश में लागू करना चाहती है। संस्कृत आपका प्रिय विषय हो सकता है, लेकिन शायद कौशव को यह विषय पसंद नहीं है। इसलिए उसकी संस्कृत टीचर ने कौशव को कहा था कि अपनी मां को बुलाकर लाना, लेकिन कौशव अपनी मां को परेशान नहीं करना चाहता था, इसलिए वह अपनी मां को बुलाकर नहीं लाया। एक दिन तो उसने छुट्टी कर ली, लेकिन दूसरे दिन उसने स्कूल आने के बाद इस घटना को अंजाम दिया।
14 साल के कौशव ने जो किया, उसके लिए कौन जिम्मेवार है और किसे सजा मिलनी चाहिए? यह काम तो सरकार ने पुलिस को सौंप कर रखा है, जो अभी तक चुप्पी साधे हुए है। पुलिस किसे दोषी ठहराएगी, अभी से यह कहना मुश्किल है, क्योंकि पुलिस किसी को दोषी ठहराने की बजाय अपनी जेब भरने में अधिक विश्वास रखती है।
लेकिन मंत्री जी, आप को इसकी गहन पड़ताल करनी चाहिए कि जिस शिक्षा व्यवस्था को आप बदलनी चाहती है, उसमें कोई ऐसा खोट तो नहीं, जो कौशव जैसे बच्चे को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है। मंत्री जी, कौशव के बहाने ही सही प्राइवेट स्कूलों की जांच पड़ताल करिए, देखिए कि जो विषय पढ़ाए जा रहे हैं, उनके प्रति बच्चों में कितना लगाव है। केवल मंत्रालय में बैठकर आरएसएस का एजेंडा लागू करने के लिए संस्कृत को अनिवार्य विषय बनाने से पहले कौशव से जाकर पूछिए कि उसे संस्कृत से डर तो नहीं लगता और लगता है तो क्यों लगता है?
आपके अधीन काम कर रहे सीबीएसई ने वर्ष 2002 में एक आदेश जारी किए थे कि हर स्कूल में एक काउंसलर होना चाहिए, जो हर बच्चे की मानसिक स्थिति पर नजर रखेगा। पता कराइए कि कितने स्कूलों में ऐसे काउंसलर हैं अगर नहीं हैं तो शिक्षा का कारोबार कर रही इन दुकान के मालिकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई या ये दुकानदार किन अधिकारियों की जेब गर्म कर करके अपनी दुकान चला रहे हैं।
सरकारी स्कूलों को भट्ठा बैठ ही चुके हैं और मां-बाप के पास इन स्कूलों के पास जाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है, जिन्हें आप जैसे नेताओं को चुनावी चंदा भी देना है तो फिर व्यवस्था कैसे सुधरेगी?
होना तो यह चाहिए कि स्कूल में काउंसलर ही नहीं, बल्कि हर टीचर को इतना ज्ञान होना चाहिए कि वह बच्चे को देखकर या उसके व्यवहार से यह अंदाजा लगा ले कि वह दिमागी तौर पर कितना मजबूत है। वह मानसिक तौर पर परेशान तो नहीं है। उसका पारिवारिक बैकग्राउंड कैसा है? पर यह तभी संभव है, जब एक टीचर के पास कम से कम बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेवारी हो। आदर्श स्थिति तो यह है कि एक टीचर 28 बच्चों को पढ़ाए, लेकिन इन प्राइवेट स्कूलों में जाकर देखिए, हर क्लास में बच्चे ठसाठस भरे हुए दिखेंगे।
कौशव ऐसा बच्चा है, जिसके पिता बहुत छोटी उम्र में गुजर गए। मां ने बड़ी परेशानी में खुद को संभाला और अब उसे पढ़ा रही है। जिस नाना की अंगुली थाम कर बड़ा हुआ था, वह भी पिछले दिनों गुजर गए। इस छोटी उम्र में कौशव की किस स्थिति से गुजर रहा था? इसकी जानकारी टीचर को होनी चाहिए थी।
14 साल के कौशव ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं। उन पर मंथन की जरूरत है। मंत्री जी, आप शुरुआत करिए, कौशव के बहाने ही सही, ताकि फिर कोई कौशव ऐसा कदम न उठाए।
- राजू सजवान 

कोई टिप्पणी नहीं: