शनिवार, 31 दिसंबर 2016

चूहिया की तलाश ...


‘महाराज, पहाड़ में बंदर सूअर बहुत हो गए हैं। हमारी खेती चौपट कर देते हैं’।
‘हमें सब पता है, इसलिए हमने पहाड़ खोदने के आदेश दिए हैं’।
पर महाराज, पहाड़ खोदने से क्‍या होगा?
‘चूहिया निकलेगी। चूहिया कुतर-कुतर कर खेती को बर्बाद कर देती है’। 

नोट - इस कहानी का वर्तमान में हो रही इस घटना से कोई लेनदेन नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं: